Hathras Stampede: हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में हुए भगदड़ की जांच के लिए बने आयोग के सदस्यों और यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह और DGP की अहम बैठक गुरुवार को लखनऊ में हुई.
बैठक के बाद न्यायिक आयोग के अध्यक्ष रिटायड न्यायमूर्ति बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा, "हमने अपनी रूपरेखा तय कर ली है कि हमें क्या करना है. समय कम है, इसलिए हमें तुरंत काम पर लग जाना है. घटनास्थल पर बहुत जल्द जाएंगे..."
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हाथरस हादसे की जांच के लिए बुधवार को न्यायिक आयोग का गठन किया गया था जिसे दो महीने में अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट सरकार को सौंपनी है.