Hathras Stampede: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार सुबह हाथरस के लिए रवाना हुए. वे भगदड़ से प्रभावित परिवारों से मिलेंगे, जिसमें 120 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. राहुल गांधी के हाथरस जाने की जानकारी गुरुवार को पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दे दी थी. बता दें कि हाथरस में 'भोले बाबा' के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी. जिसकी वजह से 120 से ज्यादा लोग मारे गए. इसके बाद से ही शासन और प्रशासन की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
ये भी देखें: Agnipath योजना को लेकर ‘श्वेत पत्र’ लाए सरकार: कांग्रेस