12 जुलाई 2024 को अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी होने वाली है. वहीं, इस शादी की रस्म मुंबई में मामेरू सेरेमनी के साथ शुरू हुई. इस रस्म में ईशा और श्लोका का लुक भी काफी प्यारा था. चलिए एक नज़र डालते हैं ईशा और श्लोका ने क्या पहना.
ईशा अंबानी ने इन्ट्रीकेट सिल्वर क्रिस्टल एम्बेलिश्ड ट्रेडिशनल बांधनी साड़ी पहनी थी, जिसके कमर पर मैचिंग बेल्ट और नीचे रफल्ड डिटेलिंग थी. इस लहंगे को अर्पिता मेहता ने डिज़ाइन किया है.
अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका हैवी गोल्डन एम्बेलिशमेंट वाला पिंक और ऑरेंज लहंगा पहनें नज़र आईं. लहंगे के साथ हीरे का हार और हीरे की ड्रॉप इयररिंग्स में श्लोका, अपने देसी अवतार में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
गुजरात में शादी से पहले मामेरू रस्म निभाई जाती है. इस रस्म में दुल्हन का मामा अपने भांजी को शादी के लिए तोहफे देते हैं. गुजरात में मामा को मामेरू बोलते हैं. इस रस्म में अंबानी-मर्चेंट परिवार के कई लोग शामिल हुए.
यह भी देखें: गुजराती रस्म के लिए राधिका ने पहना पिंक बांधनी लहंगा, खूबसूरती देख रह आप भी हो जाएंगे कायल