राधिका और अनंत अंबानी की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. शादी की रस्में मुंबई में ममेरू सेरेमनी के साथ शुरू हुईं. इस ट्रेडिशनल इवेंट के लिए, ब्राइड टू बी राधिका ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किया गया लहंगा पहना था. चलिए एक नज़र डालते हैं उनके इस खास लुक पर.
मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किए गए बांधनी लहंगे में राधिका मर्चेंट बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस लहंगे में रानी गुलाबी रंग का शानदार बनारसी ब्रोकेड फ़ैब्रिक था. लहंगे पर कढ़ाई से दुर्गा मां के श्लोक लिखे गए हैं. और घाघरा बनाने के लिए 35 मीटर बंधेज कपड़े का इस्तेमाल किया गया. लहंगे के साथ राधिका ने विंटेज कोटी इंस्पार्यड वी-नेक ब्लाउज़ पहना था.
राधिका को स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने स्टाइल किया था. लहंगे के साथ राधिका ने अपनी मां की ज्वेलरी पहनी थी, जिसमें हार, चूड़ियां और स्टेटमेंट इयररिंग्स शामिल हैं. वहीं, पोनी हेयरस्टाइल से अपने लुक को कंप्लीट किया, जिस पर गोल्डन कलर के ज्वेलरी अटैच थी.
बता दें कि ममेरू सेरेमनी गुजराती कल्चर का एक हिस्सा है, जहां दुल्हन के मामा उसे शादी के तोहफे देते हैं. गुजराती में ममेरू का मतलब मामा होता है. इस रस्म में अंबानी-मर्चेंट परिवार के कई लोग शामिल हुए.
यह भी देखें: Paris Olympics 2024: फैशन डिज़ाइनर तरुण तहिलियानी के आउटफिट पहने नज़र आएगी टीम इंडिया