देश में अब तक के सबसे बड़े सोशल मीडिया डाटा लीक (Data leak) मामले का पर्दाफाश (India's biggest Data Theft) हुआ है.इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. साइबर पुलिस के मुताबिक इस डाटा लीक में सरकारी और गैर-सरकारी करीब 16.8 करोड़ अकाउंट का डाटा चोरी हुआ है. इसमें 2.55 लाख सेना के अधिकारियों का भी डाटा शामिल है. इस मामले में सात डाटा ब्रोकर्स को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी नोएडा के एक कॉल सेंटर के जरिए डाटा इकट्ठा कर रहे थे। आरोपियों ने कबूल भी किया है कि इन चोरी किए गए डाटा को 100 साइबर ठगों को बेचा भी गया है.
Amritpal singh: लुधियाना के रास्ते हरियाणा में दाखिल हुआ अमृतपाल, इस राज्य में मिली लास्ट लोकेशन
इस पूरे गैंग को तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने दबोचा है. ये लोग 140 अलग-अलग कैटेगरी में डाटा बेच रहे थे. इसमें सेना के जवानों के डाटा के अलावा देश के तमाम लोगों के फोन नंबर, NEET के छात्रों की निजी जानकारी आदि शामिल हैं. इसकी जानकारी साइबराबाद के पुलिस आयुक्त एम स्टीफन रवींद्र ने दी है. इस डाटा लीक में 1.2 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स और 17 लाख फेसबुक यूजर्स का डाटा शामिल हैं। सेना के जवानों के डाटा में उनकी मौजूदा रैंक, ई-मेल आईडी, पोस्टिंग की जगह आदि शामिल हैं. इनका इस्तेमाल सेना की जासूसी के लिए भी किया जा सकता है.