हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में नीलामी के दौरान स्कूटी के नंबर के लिए 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की बोली लगाई गई है. खबर लिखे जाने तक बोली चल रही थी. शिमला के कोटखाई (Kotkhai)में गुरुवार को दोपहिया वाहनों के लिए विशेष नंबर के लिए विभाग की ओर से ऑनलाइन बिड मंगाई गई. बोली में 26 लोगों ने आवेदन किया था.
ये भी देखे:गोरखपुर में कलश यात्रा के दौरान बिदक गया हाथी, कुचलकर तीन लोगों को मार डाला
स्कूटी के नंबर के लिए लगी 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की बोली
दरअसल, स्पेशल नंबर HP99-9999 नंबर की मूल कीमत परिवहन विभाग (transport Department) की ओर से 1,000 रुपये तय की गई थी. इसके लिए कुल 26 लोगों को बोली के लिए बुलाया गया था, जो दोपहर डेढ़ बजे तक चलता रहा.
ये भी पढ़े: बीजेपी नेता ने महिला पुलिस अधिकारी को मारा धक्का, वीडियो वायरल होने पर मचा हंगामा