WhatsApp आये दिन नए नए अपडेट लता रहता है. अब खबर है की कंपनी कुछ ऐसे फीचर्स पर काम कर रही है जिससे आपका WhatsApp इस्तेमाल करने का तरीक और अनुभव दोनों बदल जायेगा. इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि WhatsApp आने वाले समय में क्या नए फीचर्स ऑफर करने वाला है.
मैसेज भेजने के बाद एडिट
जल्द ही आप मैसेज को भेजने के बाद उसे एडिट भी कर सकेंगे. कई बार लोगों से टाइपो एरर हो जाता है जिसके बाद लोग या तो उसे डिलीट कर देते हैं या फिर स्टार लगा कर सही मैसेज भेज देते हैं, पर अब इसकी ज़रुरत नहीं पड़ेगी. यूजर्स सीधा ही मैसेज को एडिट कर पाएंगे.
ये भी देखें: नेटफ्लिक्स ने पेश किया ऐड सपोर्टेड प्लान; हर महीने होगी इतनी बचत
ग्रुप में 1024 लोगों को जोड़ने की क्षमता
WhatsApp जल्द ही ग्रुप में 1024 लोगों को जोड़ने का अपडेट भी लाने जा रहा है. इसे इस हफ्ते बीटा टेस्टिंग यूजर्स के लिए लाया जा सकता है. बता दें अभी यूजर्स सिर्फ 512 लोगों को ग्रुप में जोड़ सकते हैं.
डाक्यूमेंट्स के साथ कैप्शन
WhatsApp यूजर्स फोटो और GIF फाइल के साथ कैप्शन लिख सकते हैं पर डाक्यूमेंट्स के लिए ये फीचर मौजूद नहीं है. अब नए अपडेट के साथ यूजर्स को ये फीचर भी मिल सकता है. इससे यूजर्स को स्पेसिफिक डाक्यूमेंट्स को सर्च करने में मदद मिल सकती है.
स्क्रीनशॉट ब्लॉक
यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए WhatsApp व्यू वन्स (View Once) मीडिया के लिए स्क्रीनशॉट को डिसेबल कर सकता है. इस फीचर की मांग यूजर्स काफी लम्बे समय से कर रहे थे. इस फीचर को अभी कुछ एंड्राइड के बीटा टेस्ट यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है.
ये भी देखें: चार्जर नहीं देने पर Apple पर करोड़ों रुपयों का जुर्माना; जानिए क्यों लिया ये बड़ा फैसला
WhatsApp प्रीमियम सब्सक्रिप्शन
WhatsApp बिज़नेस यूजर्स के लिए एक नया प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू करने की योजना बना रहा है. इस सुविधा की मदद से, बिज़नेस अकाउंट वाले यूजर्स को अधिक फीचर ऑफर किये जायेंगे. लेकिन WhatsApp Premium एक ऑप्शनल योजना है जो चुनिंदा बिज़नेस अकाउंट के लिए ही होगी.