5G in India: एक अक्टूबर से भारत में 5G सेवा की शुरुआत हो चुकी है. क्या आपको पता है कि 5G से आपकी लाइफ में क्या बदलाव आ सकते हैं. ऐसा नहीं है कि 5G नेटवर्क (network) पर आपको सिर्फ तेज स्पीड इंटरनेट (internet speed) मिलेगा. इसमें आपको पहले से बेहद बेहतर टेलीकॉम सर्विसेस और कॉल कनेक्टिविटी मिलेगी, कुल मिलाकर आपको एक शानदार एक्सपीरियंस होने वाला है. आइए आज की इस खबर में जानते हैं कि 5जी क्या है और 5जी में इंटरनेट स्पीड कितनी होती है?
यह भी पढ़ें: 5G Launch: भारत में 5जी सर्विस हुुई लॉन्च, उद्योगपतियों ने दी अपनी अपनी राय
- 5G सर्विस मोबाइल नेटवर्क का पांचवी जेनरेशन
- 5G की इंटरनेट स्पीड 4G की तुलना में 10 गुना ज्यादा
- 5G में इंटरनेट की डाउनलोड स्पीड 10 GB प्रति सेकंड
- 1 GB साइज की फुल HD फिल्म डाउनलोड होने में 7 सेकेंड
- 4G को 40 मिनट तक और 3G को 2 घंटे तक का समय
- 4G में ग्राहकों को अधिकतम 100mbps की स्पीड
- 5G में यही स्पीड 10Gbps तक जा सकती है
- एक क्लिक पर बड़ी से बड़ी फाइल चुटकियों में डाउनलोड