5G in India: भारत में 5G युग की शुरुआत हो चुकी है. 1 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इसकी शुरुआत कर दी है. सरकार का लक्ष्य अगले 2 साल में पूरे देश में 5G कनेक्टिविटी को तेजी से उपलब्ध कराने का है. पहले फेज में देश के 13 शहरों में 5G कनेक्टिविटी मिलेगी. इस फेज में गांधीनगर, अहमदाबाद, हैदराबाद, गुरुग्राम, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरू (Gandhinagar, Ahmedabad, Hyderabad, Gurugram, Jamnagar, Kolkata, Lucknow, Pune, Bangalore) जैसे शहरों में भी 5G नेटवर्क रोलआउट हो जाएगा.
एयरटेल (Airtel) ने भी 8 शहरों से 5G की शुरुआत का ऐलान किया. इनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, वाराणसी, बेंगलुरु, हैदराबाद और सिलीगुड़ी (Delhi, Mumbai, Chennai, Varanasi, Bengaluru, Hyderabad and Siliguri) है. एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा कि एयरटेल का मार्च 2024 तक पूरे देश में 5G सर्विस पहुंचाने का प्लान है.
यह भी पढ़ें: 5G In India: देश में कहां सबसे पहले मिलेगी 5G सर्विस? Airtel और Jio का क्या है प्लान? देखें रिपोर्ट
वहीं रिलायंस जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Jio Chairman Mukesh Ambani) ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस में कहा कि JIO के जरिए दिसंबर 2023 तक देश के हर कोने में 5G सर्विस पहुंचा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: 5G In India: 5G बदलने वाली है आपकी दुनिया, 7 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी Full HD फिल्म