1 अक्टूबर से भारत में 5G Services शुरू हो चुकी है. घोषणा के कुछ ही दिनों बाद से स्कैमर्स भी एक्टिव हो गए हैं और लोगों को 5G के नाम पर अपना शिकार बना रहे हैं. लोगों को 5G ऐक्टिवेशन के नाम पर लाखों का चूना लगा रहे हैं. हैकर्स 5G ऐक्टिवेशन की बात करते हुए यूजर्स से पर्सनल जानकारी हासिल करते हैं जिसके बाद उनका बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं.
ये भी देखें: WhatsApp में जल्द आ रहे ये फीचर्स; मैसेज को भी कर सकेंगे एडिट
इसी को लेकर कई शहरों में पुलिस विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है और स्मार्टफोन यूजर्स को सावधान रहने को भी कहा गया है. ये स्कैमर्स टेलीकॉम कंपनी से बात करने का दावा करते हैं और यूजर्स से OTP की मांग करते हैं. यूजर्स से कहा जाता है कि उनके फ़ोन में टेस्टिंग के लिए 5G सर्विस को शुरू किया जायेगा और उनको फ्री इंटरनेट भी दिया जायेगा. इसी लालच में लोग OTP दे देते हैं जिसके बाद उनका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है.
ये भी देखें: Moto E22s भारत में हुआ लॉन्च; कम कीमत में ज़बरदस्त फीचर्स
याद रहे की 5G सर्विस को शुरू करने के लिए टेलीकॉम कंपनी फ़ोन नहीं करती हैं. इसके अलावा आपका 4G SIM कार्ड पहले से ही 5G सपोर्टेड है. इसे बदलने या अपग्रेड करने की कोई ज़रुरत नहीं है. बता दें एयरटेल ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी जैसे आठ शहरों में 5G शुरू किया है, जबकि Jio ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में बीटा टेस्ट शुरू किया है. अगर आप इन शहरों में हैं तो 5G रेडी फ़ोन में नेटवर्क की उपलब्धता के बाद आप 5G चला सकेंगे.