भारत में 5G सेवाएं 1 अक्टूबर को आधिकारिक रूप से लॉन्च की गयी थी. अब जानकारी मिली है कि 26 नवंबर तक 5G 14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 50 शहरों तक पहुंच चुकी है. यह जानकारी संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने एक लिखित जवाब में दी है.
देवुसिंह चौहान 5G सेवाओं और खराब नेटवर्क में कई दिक्कतों के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि एक्सेस स्पेक्ट्रम और लाइसेंस शर्तों की नीलामी के लिए बोली दस्तावेज के अनुसार, स्पेक्ट्रम के आवंटन की तारीख से चरणबद्ध तरीके से पांच साल की अवधि में न्यूनतम रोलआउट दायित्वों को पूरा करना आवश्यक है.
ये भी देखें: Elon Musk हटाएंगे 1.5 बिलियन Twitter अकाउंट, शैडो बैन से भी दिलाएंगे मुक्ति
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा, "बीएसएनएल ने प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (पीओसी) के लिए 1 जनवरी, 2021 को एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) जारी किया। पीओसी को कुछ लंबित बिंदुओं के साथ पूरा कर लिया गया है
बता दें केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को सीआईआई (भारतीय उद्योग परिसंघ) के एक कार्यक्रम में बताया कि बीएसएनएल भी जल्द ही 5जी सेवा शुरू करने जा रही है. इसके लिए बीएसएनएल टाटा कंसल्टेंसी सर्विस के साथ मिलकर काम करेगी. इन सब में करीब 5 से 7 महीने लग सकते हैं
ये भी देखें: Data Leak: 6 लाख भारतीयों का डेटा हुआ चोरी, एक व्यक्ति के डेटा को बस इतने रूपए में बेच रहे हैकर्स!