लम्बे समय के इंतज़ार के बाद आखिरकार ये साफ़ हो गया है कि भारत में 5G सर्विस 1 अक्टूबर से शुरू होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडियन मोबाइल कांग्रेस में 5G सर्विस का उद्घाटन करेंगे.
ये भी देखें: Nothing Ear (Stick): नथिंग ने ईयर (स्टिक) को किया टीज़; लिपस्टिक जैसा है डिज़ाइन
यह जानकारी National Broadband Mission ने ट्वीट के माध्यम से दी है. 5जी नेटवर्क के पहले चरण को सीमित शहरों में शुरू किया जाएगा. 22 शहरों में मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, पुणे, चंडीगढ़, बेंगलुरु, अहमदाबाद आदि शामिल हैं जहां ये सर्विस पहले शुरू होगी . टेलीकॉम कंपनियों ने अपने 5G नेटवर्क को अधिक शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का वादा भी किया है.
ये भी देखें: Draft Telecom Bill 2022: बिल में क्या है प्रावधान; दायरे में आएंगे WhatsApp और Telegram?
बता दें 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी पहले ही पूरी हो चुकी है, जहां टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने कुल उपलब्ध स्पेक्ट्रम का 71 प्रतिशत खरीदने के लिए लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च किए थे. रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दोनों ने ही जल्द ही भारत में 5जी सेवाएं शुरू करने की पुष्टि की है.