हम टेक्नोलॉजी के उस दौर में रह रहे हैं जहां स्मार्टफोन के बिना एक पल बिताना भी मुश्किल हो जाता है. भारत में जल्द ही 5G सर्विसेज की शुरुआत भी हो जाएगी जिससे कनेक्टिविटी और ज्यादा बढ़ेगी और लोग इंटरनेट से और भी ज्यादा जुड़ पाएंगे. ऐसे में Nokia के CEO Pekka Lundmark ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने सबको हैरान कर दिया.
दरअसल, Pekka Lundmark वर्ल्ड इकनोमिक फोरम में बोल रहे थे. यहीं उन्होंने कहा कि 6G, 2030 तक उपलब्ध हो जाएगा लेकिन तब तक लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल छोड़ चुके होंगे.
नोकिया सीईओ ने कहा कि 6G के आने से पहले लोग स्मार्ट ग्लासेज और अन्य कनेक्टेड गैजेट्स को इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे. सोचिये आज से 20 साल से पहले किसी ने सोचा था की लोग एक क्लिक में दुनिया भर की सर्विसेज का इस्तेमाल कर पाएंगे? टेक्नोलॉजी बहुत जल्दी बदलती है और 8 साल बाद स्मार्टफोन के इस्तेमाल बंद हो जाने वाली बात भविष्य में टेक्नोलॉजीकी की मजबूती को दर्शाता है.
भारत अपनी खुद की 6G तकनीक पर काम कर रहा है. देश के IT मंत्री ने घोषणा की थी की 2023-2024 तक यह टेक्नोलॉजी तैयार भी हो सकती है. फ़िलहाल तो भारत अभी 5G के लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है और साल के अंत तक भारत में 5G घर घर तक पहुंचने का अनुमान है.