भारत में मोबाइल फोन यूजर्स को हर दिन कम से कम एक परेशान करने वाली कॉल यानि टेलीमार्केटिंग कॉल आती है. इससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाला ये है कि 92 प्रतिशत को 'डू नॉट डिस्टर्ब' लिस्ट में होने के बाद भी ऐसी कॉल्स आ रही हैं.
ऑनलाइन फर्म लोकल सर्कल्स के एक सर्वे के अनुसार, 78 प्रतिशत रेस्पोंडेंट्स ने कहा कि उन्हें फाइनेंसियल सर्विसेज और रियल एस्टेट सेक्टर्स से सबसे अधिक परेशान करने वाले कॉल आते हैं.
ये भी देखें: Reddit Hacked: रेडिट हुआ हैकिंग का शिकार, कंपनी ने यूजर्स को दी ये सलाह !
सर्वे के मुताबिक "इस सवाल का जवाब देने वाले कुल 11,157 मोबाइल यूजर्स में से 66 प्रतिशत ने बताया कि उन्हें प्रतिदिन औसतन 3 या अधिक फाइनेंसियल सर्विसेज और रियल एस्टेट से परेशान करने वाले कॉल्स आते हैं."
इसके अलावा सर्वे में शामिल 96 प्रतिशत मोबाइल यूजर्स ने बताया कि उन्हें हर दिन कम से कम एक ऐसी कॉल तो आती ही है.
बता दें ये सर्वे 5 जनवरी से 5 फरवरी के बीच गया है. इसमें 342 जिलों में स्थित 56,000 ज्यादा लोगों ने अपनी राय दी है. प्रत्येक प्रश्न के उत्तरों की संख्या अलग-अलग थी.