भारत में WhatsApp के 95 फीसदी यूजर्स फर्जी और स्पैम कॉल से परेशान हैं. ये जानकारी ऑनलाइन सर्वे फर्म लोकल सर्कल्स ने दी है.
सर्वे के अनुसार लगभग 76 फीसदी रेस्पोंडेंट्स ने दावा किया है कि उन्होंने व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट के साथ बातचीत और फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपनी एक्टिविटी के आधार पर अजीब कॉल या एसएमएस में वृद्धि देखी है.
ये भी देखें: Semiconductor Facility: गुजरात में खुलेगी सेमीकंडक्टर फैसिलिटी, 1 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी !
1-20 फरवरी के बीच किए गए सर्वे में 41 फीसदी ने कहा कि उन्हें हर रोज 4 और इससे अधिक स्पैम कॉल आते हैं. सर्वे करने वाली कंपनी का दावा है कि भारत के 351 जिलों में स्थित नागरिकों से 51,000 से अधिक प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई हैं.
लोकल सर्किल्स के सर्वे के नतीजे बताते हैं कि सर्वे में शामिल अधिकांश व्हाट्सएप यूजर्स उनके लिए उपलब्ध टूल का उपयोग कर रहे हैं जैसे ब्लॉक करना या संग्रह करना और फिर भी स्पैम संदेश जारी हैं.