WhatsApp ने अपने बीटा टेस्टर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया है, जो AI से बातचीत करने की सुविधा देता है. यह फीचर अभी टेस्टिंग मोड में हैं. जिसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जाएगा.
AI हाल के दिनों में लोकप्रिय ऐप्स का हिस्सा बन गए हैं. WhatsApp भी इस लिस्ट में अब शामिल हो गया है.
बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद, यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. इस बदलाव के लिए नए शॉर्टकट की टेस्टिंग की जा रही है.इस फीचर के साथ, यूजर्स WhatsApp में एक नए "AI Chat" शॉर्टकट का उपयोग करके AI चैटबॉट से जुड़ सकते हैं. AI चैटबॉट यूजर्स के सवालों का जवाब दे सकता है और अलग- अलग काम पूरे किए जा सकते हैं.
WhatsApp के बीटा वर्जन 2.23.24.26 में कुछ बीटा टेस्टर्स को एक नया शॉर्टकट दिखा है, जिसकी मदद से AI चैट्स शुरू की जा सकती हैं। यह शॉर्टकट फ्लोटिंग एक्शन बटन (FAB) पर टैप करने पर दिखाई देता है.
मेटा ने सितंबर महीने में घोषणा की थी कि वह अपने सभी सोशल मीडिया ऐप्स में AI असिस्टेंट फीचर जोड़ेगा। इन ऐप्स में व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर शामिल हैं।
इन ऐप्स में मिलने वाले AI चैटबॉट मेटा के लार्ज लैंग्वेज मॉडल Llama 2 पर आधारित होंगे। Llama 2 एक शक्तिशाली AI मॉडल है जो भाषा को समझने और उसका जवाब देने में सक्षम है।
यह भी देखें: ChatGPT को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन को कंपनी ने निकाला; मीरा मुराती बनीं नई CEO