AC Price Hike : जहां एक तरफ लोगों का गर्मी से बुरा हाल है वहीं दूसरी तरफ गर्मी में ठंडक का एहसास देने वाला AC भी अब लोगों की जेब जलाएगा. ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं क्यों की 1 जुलाई से AC महंगा (AC Price Hike In July 2022) होने जा रहा है. AC की कीमतों में होने वाली यह बढ़ोतरी एनर्जी रेटिंग नियमों के कारण है.
नए नॉर्म्स के अनुसार मौजूदा एयर कंडीशनर की ऊर्जा रेटिंग को एक स्टार काम कर दिया जायेगा. आसान शब्दों में बताए तो 1 जुलाई से 5-स्टार एसी की रेटिंग सीधे 4-स्टार हो जाएगा. इसके परिणामस्वरूप, भारत में AC की कीमतों में आने वाले समय में 7 से 10 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है.
ये भी देखें: नथिंग फ़ोन (1) खरीदना होगा मुश्किल; कंपनी ला रही ये सिस्टम
बता दें नया मानक के इस साल जनवरी से लागू होने की उम्मीद थी. लेकिन, निर्माताओं के अनुरोध पर, सरकार ने छह महीने की छूट दी थी ताकि कंपनियां अपना स्टॉक क्लियर कर सकें.
बीईई (BEE) का यह भी कहना है की AC खपत में अधिक स्मार्ट हों और पुराने मॉडलों की तुलना में कम ऊर्जा की खपत करें। जारी अधिसूचना के अनुसार नए रूल्स 1 जुलाई 2022 से 31 दिसंबर 2024 तक लागू होगा, जिसके बाद 5-स्टार रेटिंग वाले डिवाइस 4-स्टार तक गिर जाएंगे.
ये भी देखें: 228 रुपये में सालभर चलेगा सिम कार्ड; महंगे रिचार्ज से छुटकारा !