iPhone 15 लॉन्च होने के बाद Apple ने एक बड़ा कदम उठाते हुए iPhone 13, iPhone 14, और iPhone 14 Plus की कीमतों में भारी गिरावट की है. ऐपल ने अपने कई मॉडलों के दाम किए हैं. ग्राहकों के पास अब iPhones की एक सीरीज को एक्सप्लोर करने और चुनने का अवसर है. चलिए इस जानकारी को डीटेल में जानें.
iPhone की कीमत में कमी के अलावा कंपनी ने भारतीय बाजार में कुछ पुराने मॉडलों की बिक्री बंद कर दी है। इसमें iPhone 12, iPhone 13 mini, और iPhone 14 Pro सीरीज शामिल है. इसके पीछे की वजह
ऑफर में दिए जा रहे फोन की ओर ध्यान केंद्रित करने को माना जा रहा है.
पहले Rs 79,900 में मिल रहा iPhone 14 अब Rs 69,900 के भारी डिस्काउंट पर मिलेगा. कंपनी ने इसमें करीब Rs 10,000 की कीमत घटाई है.
iPhone 14 Plus या iPhone 13 की कीमतों में डिस्काउंट के लिए फोन के शौकीन Apple के ऑनलाइन स्टोर पर जा सकते हैं, जहाँ वो इस बारे में पूरी जानकारी लेकर ऑफर अवेल कर सकेंगे. इसके अलावा, अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफार्म्स भी इसे कम दाम में खरीद पाना आसान होगा.
iPhone 14 और iPhone 14 Plus में XDR OLED डिस्प्ले है. जिसे Dolby विजन से सपोर्ट किया गया है. साथ ही कंपनी ने इसमें
सेरेमिक शील्ड भी दी है. ये फोन A15 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसमें ग्राफिक्स के लिए 5-कोर GPU और 16-कोर NPU है। इसमें पीछे की तरफ डुअल 12MP कैमरा है.सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा है
दूसरी ओर, iPhone 13 डिवाइस में 12-मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और एक 12-मेगापिक्सल ट्रूडेप्थ कैमरा है, फोटोग्राफी शौकिनों के लिए एक भरपूर चयन साबित होता है.इस फोन में भी A15 बायोनिक चिपसेट है. जिससे फेस आईडी से यूज किया जा सकता है.
यह भी देखें; iPhone 15 Series की प्री-बुकिंग भारत में शुरू, जानिए कैसे करें ऑर्डर; 22 सितंबर से होगी सेल