नई दिल्ली एम्स (AIIMS) को 30 जून तक 5जी नेटवर्क से लैस करने की योजना बनाई जा रही है. अधिकारियों के अनुसार मरीज की देखभाल, शिक्षण, रिसर्च जैसे कामों में 5G बहुत कारगर साबित होगा.
निदेशक प्रोफेसर एम श्रीनिवास द्वारा जारी एक मेमोरेंडम में कहा गया है कि इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है.
ये भी देखें: Twitter के बाद अब Facebook और Instagram पर मिलने लगा ब्लू टिक, हर महीने देने होंगे इतने रुपये !
प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली के एम्स में प्रतिदिन लगभग 50,000 लोग आते हैं और अच्छी मोबाइल कनेक्टिविटी आवश्यक है. यह देखा गया है कि वर्तमान में संस्थान में शून्य से बहुत खराब मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ कई डार्क स्पॉट हैं जो लोगों के लिए समान रूप से बहुत परेशानी का कारण बन रहे हैं. साथ ही, अधिकांश क्षेत्रों में बहुत सीमित 3G/4G डेटा कनेक्टिविटी है और संस्थान की इमारतों के अंदर 5G कनेक्टिविटी लगभग शून्य है.
समिति की अध्यक्षता एम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रोफेसर विवेक टंडन करेंगे और सदस्यों में समिति के सदस्य सचिव के रूप में डॉ. विवेक गुप्ता (कंप्यूटर सुविधा), अधीक्षण अभियंता जितेंद्र सक्सेना और दूरसंचार से डॉ. विकास और वरिष्ठ सुनीता चेरोदथ शामिल हैं.