आज के समय में साइंस की तरक्की आम जिंदगी को आसान बनाने में काफी मदद कर रही है.और इसी का एक उदाहरण ड्रोन्स (Drone) का इस्तेमाल करेक देखा जाता है.ड्रोन का इस्तेमाल इन दिनों आग बुझाने, बिजली सप्लाई के लिए लगी पावर लाइन के निरीक्षण और फसलों पर कीटनाशक के छिड़काव के अलावा भीड़ पर निगरानी जैसे कामों के लिए भी किया जाने लगा है.और अब हेल्थ सेक्टर में सरकार ने ड्रोन का इस्तेमाल करके ये साबित किया है.
ये भी देखें: iQOO Neo 7 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत !
आज एम्स ऋषिकेश (AIIMS RISHIKESH) से टिहरी गढ़वाल तक टीबी की दवा को पहुंचाने के लिए ड्रोन ने उड़ान भरी.
खास बात ये है कि 2KG भार की दवा ले जा रहे ड्रोन ने 40 किमी की दूरी करीब 30 मिनट में तय की जबकि आम तौर पर इस दूरी को तय करने में 2 घंटे का वक्त लगता है.आपको बता दें कि ड्रोन को लेकर अब आगे की योजना सरकार की तरफ से जल्द सामने आएगी.
सरकार ने आपातकालीन स्थिति में हिली एरिया में दवाई और टेस्ट की सुविधा ड्रोन के ज़रिए उपलब्ध कराने को लेकर गंभीर रुख दिखाया है.
ये भी देखें: प्रीमियम फीचर्स और दमदार साउंड क्वालिटी !