भारती एयरटेल ने देश के कई शहरों में एयरटेल 5जी प्लस (Airtel 5G Plus) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी के अनुसार यह सेवा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में शुरू हो चुकी है. इन शहरों में इसे चरणबद्ध तरीके से रोल आउट किया जा रहा है.
ये भी देखें: ट्विटर ने यूजर्स के लिए एडिट बटन किया लॉन्च; इन यूजर्स को मिलेगा एक्सेस
कंपनी का कहना है कि जब तक एयरटेल के 5G Plus नेटवर्क का विस्तार हो रहा है, 5G स्मार्टफोन यूजर्स अपने मौजूदा डेटा प्लान पर हाई स्पीड एयरटेल 5G प्लस का इस्तेमाल कर सकते हैं. एयरटेल ने कहा है कि 5G प्लस 4G के मुकाबले 20 से 30 गुना तेज़ होगा.
ये भी देखें: अब एक ही चार्जर से चार्ज होंगे सभी फोन, जानिए किन लोगों को होगा फायदा?
बता दें 5G प्लस सेवाओं का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को अपनी सिम कार्ड बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि मौजूदा एयरटेल 4G सिम 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट कर पायेगा.
जहां तक टैरिफ की बात है, इसका अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन ये ज़रूर माना जा रहा है कि 5G के रेट 4G से बहुत अधिक नहीं होंगे. एक बार 5G आ जाने के बाद इंटेरटनेट की बैंडविड्थ बढ़ जाएगी जिससे बिना बफरिंग के हाई रेसलूशन वीडियोस को स्ट्रीम किया जा सकेगा. इसके अलावा क्लाउड गेमिंग का भी स्कोप काफी बढ़ जाएगा.