टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने बेसिक टैरिफ प्लान की कीमत लगभग 57% बढ़ा दी है. इससे पहले कंपनी के न्यूनतम रिचार्ज प्लान की कीमत 99 रुपये थी. अब इसे बढ़ाकर 155 रुपये कर दिया गया है, जो 56 रुपये का इजाफा है.
ये भी देखें: Jio True 5G: जिओ ने इन 50 नए शहरों में लॉन्च की 5G सर्विस, देखिये लिस्ट
एयरटेल ने नवंबर 2022 में ओडिशा और हरियाणा में बेसिक टैरिफ प्लान की कीमत बढ़ाई थी. अब आंध्र प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, पूर्वोत्तर, राजस्थान और उत्तर प्रदेश-पश्चिम सहित सात क्षेत्रों को कवर करते हुए इसको एक्सपैंड किया गया है.
बता दें एयरटेल ने अपने 129 रुपये के प्लान को भी बंद कर दिया है जिसमें 28 दिनों की वैधता के साथ 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस मिला करते थे. इसे 179 रुपये के प्लान से बदल दिया गया है जिसमें 28 दिनों की वैधता के साथ 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस मिलते हैं.