एयरटेल चुनिंदा ग्राहकों को मुफ्त डेटा दे रहा है. OnlyTech की रिपोर्ट के अनुसार टेलीकॉम ऑपरेटर ने यूजर्स को 1GB मुफ्त हाई-स्पीड इंटरनेट डेटा भेजना शुरू कर दिया है. हालांकि यह कॉम्प्लिमेंट्री ऑफर केवल उन लोगों के लिए है जो एयरटेल के स्मार्ट प्लान पर हैं.
एयरटेल चुनिंदा ग्राहकों को एक एसएमएस भेज रहा है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी ने डेटा वाउचर के रूप में 1GB डेटा मुफ्त दिया है। अगर आपको यह ऑफर मिला है तो आप कंपनी के आधिकारिक ऐप के जरिए इस पर क्लेम कर सकते हैं. मुफ्त डेटा वाउचर 1 जून तक ही वैध रहेगा.
ये भी पढ़ें: Apple WWDC 2022: iOS 16, Macbook Air 2022 समेत ये प्रोडक्ट्स हो सकते है लॉन्च
इसलिए, यदि आपने अभी तक इसका लाभ नहीं उठाया है, तो आप बिना कोई चार्ज के अतिरिक्त डेटा का उपयोग कर सकते हैं.
वाउचर को क्लेम करने के लिए एयरटेल थैंक्स ऐप जाना होगा उसके बाद कूपन सेक्शन में डेटा वाउचर दिखाई देगा. मुफ्त डेटा वाउचर कथित तौर पर "कम रिचार्ज प्लैन वाले ग्राहकों को आमतौर पर दिया जाता है.