भारत की प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर, भारती एयरटेल (एयरटेल) अगस्त 2022 से ही 5जी सर्विसेज शुरू कर देगा. इसके लिए कंपनी ने एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ 5जी नेटवर्क के लिए साझेदारी की है.
इन समझौतों के विषय में चर्चा करते हुए, एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए बेहद प्रसन्नता हो रही है कि एयरटेल अगस्त में 5जी सेवाओं को प्रारंभ करेगा. हमारे नेटवर्क समझौतों को अंतिम रूप दे दिया गया है और एयरटेल अपने उपभोक्ताओं को 5जी कनेक्टिविटी का पूरा लाभ देने के लिए दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के साथ मिलकर काम करेगा."
15 अगस्त को जिओ (Jio) कर सकता है बड़ा ऐलान
बता दें एयरटेल 5G को तैनात करने के लिए दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग को भी नेटवर्क पार्टनर के रूप में लाएगा यह पहला मौका है जब दोनों कंपनियां एक साथ काम करेंगी. इसके अलावा Jio के चेयरमैन आकाश अंबानी ने भी संकेत दिया है कि भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को Jio 5G सेवाओं की घोषणा की जा सकती है.
ये भी देखें: OnePlus 10T 5G भारत में हुआ लॉन्च; 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा
साझेदारी में कई विकल्पों का होना एयरटेल को अल्ट्रा-हाई-स्पीड, लो लेटेंसी और बड़ी डेटा हैंडलिंग क्षमताओं वाली 5G सेवाओं को रोल आउट करने में सक्षम बनाएगा, जो उपयोगकर्ता को एक बेहतर अनुभव प्रदान करेगा और उद्यम व उद्योग क्षेत्र के ग्राहकों के साथ नए उपयोग की संभावनाओं में मदद करेगा.
एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ साझेदारी
समझौते के बारे में बोलते हुए, एरिक्सन के प्रेसिडेंट और सीईओ, बोरजे एकहोम ने कहा: “हम भारत में 5जी सेवा के प्रारंभ होने के साथ भारती एयरटेल का सहयोग करने के लिए तत्पर हैं. हम भारती एयरटेल को भारतीय उपभोक्ताओं और उद्यमों को 5जी का पूरा लाभ देने में मदद करेंगे, जबकि भारती नेटवर्क को 4जी से 5जी तक निर्बाध रूप से विकसित करेंगे.
ये भी देखें: 5G Launch Date: अक्टूबर से लॉन्च हो सकती है 5G सेवाएं; इन शहरों से होगी शुरुआत
बहु-वर्षीय सौदे में नोकिया अपने बाजार-अग्रणी एयरस्केल पोर्टफोलियो से उपकरण प्रदान करेगा, साथ ही नेटवर्क प्रबंधन, परिनियोजन, योजना और अनुकूलन सेवाओं के लिए समाधान और सेवाएं प्रदान करेगा ताकि सर्वोत्तम एंड-यूजर अनुभव सुनिश्चित किया जा सके.
साझेदारी के बारे में बात करते हुए, नोकिया के प्रेसिडेंट और सीईओ पेक्का लुंडमार्क ने कहा, “यह ऐतिहासिक सौदा भारती एयरटेल के साथ हमारी दीर्घकालिक साझेदारी को मजबूत करता है. मैं इस महत्वपूर्ण और गतिशील बाजार में हमारे निरंतर सफल दीर्घकालिक सहयोग की आशा करता हूं".
साझेदारी के बारे में बोलते हुए, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में नेटवर्क बिजनेस के प्रेसिडेंट एंड हेड पॉल (क्यूंगहून) चेउन ने कहा, “5जी का भारत के उपभोक्ताओं और व्यवसायों पर एक शक्तिशाली प्रभाव होगा. सैमसंग एयरटेल के साथ 5जी की इस यात्रा को शुरू करने के लिए उत्साहित है.