Amazon India ने भारत में अपना पांचवां जनरेशन Amazon Echo Dot स्मार्ट स्पीकर लॉन्च कर दिया है. यह ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर वेरिएंट में आता है और इसकी कीमत 5,499 रुपये है, लेकिन अमेज़न इंडिया इसे 4,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस के साथ बेच रहा है.
ये भी देखें: OnePlus Nord CE 3: लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानिये क्या फीचर्स मिल सकते हैं !
इको डॉट में मेश जैसे फैब्रिक कवर के साथ एक ओर्ब जैसा डिज़ाइन और 1.73-इंच का फ्रंट-फायरिंग स्पीकर है जो हाई क्वालिटी साउंड सपोर्ट करता है. यह स्मार्ट स्पीकर AZ2 न्यूरल एज प्रोसेसर द्वारा संचालित है.
एक्सेलेरोमीटर की वजह से टैप जेस्चर कंट्रोल को भी सपोर्ट करता है, जबकि अल्ट्रासाउंड मोशन डिटेक्शन टेक्नोलॉजी ग्राहकों को स्मार्ट होम रूटीन बनाने में मदद करती है. इसमें एक इन-बिल्ट टेम्परेचर सेंसर भी है जिसका उपयोग रूटीन सेट करने के लिए किया जा सकता है.