अमेजन ने नया अमेजन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन लॉन्च कर दिया है जिसके लिए कस्टमर्स को 999 रुपये सालाना का भुगतान करना होगा. अमेजन प्राइम लाइट के एनुअल सब्सक्रिप्शन के साथ ही यूजर्स को प्राइम वीडियो कंटेंट सर्विस, दो दिन की डिलिवरी और स्टैंडर्ड डिलीवरी फ्री मिलेगी. Amazon Prime Lite में भी अमेजन प्राइम वीडियो देखने का अनलिमिटेड लाभ उठा सकेंगे. यूं तो कस्टमर्स को HD क्वालिटी देखने को मिलेगी लेकिन इसमें विज्ञापन भी होंगे.
ये भी देखें । Tamil Nadu: अब CBI बिना परमिशन के तमिलनाडु में जांच नहीं कर सकेगी , CM स्टालिन ने बदला नियम
प्राइम लाइट के इस प्लान का दो डिवाइसेस में इस्तेमाल किया जा सकेगा जिसमें से एक फोन का होना जरूरी है. इसके अलावा आप नो रश शिपिंग को भी एन्जॉय कर सकेंगे. इस प्लान के हिस्से के रूप में 25 रुपये के कैशबैक लेने का भी चांस है. ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर के लिए 5% कैशबैक की भी पेशकश की गई है. हालांकि इस प्लान के तहत प्राइम म्यूज़िक का एक्सेस नहीं मिलेगा.