Amazon Prime यूजर्स के लिए गुड न्यूज हैं क्योंकि अब आपको इसकी मेंबरशिप आधी कीमत पर मिलेगी. दरअसल, 15 और 16 जुलाई को अमेजन प्राइम में एक सेल शुरू होगी और इससे पहले ही कंपनी 50% की छूट पर मेंबरशिप ऑफर कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यूजर्स कुछ हफ्तों में ही प्राइम मेंबरशिप को फ्री में हासिल कर सकेंगे.
बात अगर प्राइस की करें तो Amazon Prime मेंबरशिप 299 रुपये के मंथली चार्ज पर अवेलेबल है लेकिन ऑफर के बाद आप इसे 150 रुपये के कैशबैक पर हासिल कर सकेंगे. बात अगर इसके एनुअल सब्सक्रिप्शन की करें तो इसकी कीमत 1499 रुपये है लेकिन कंपनी के ऑफर के बाद इसे 750 रुपये में हालिस किया जा सकेगा. ध्यान रखने की बात ये है कि ये ऑफर सभी यूजर्स के लिए नहीं है बल्कि जिनकी उम्र 18 से 24 साल के बीच है सिर्फ उन्हीं के लिए है.
Maharashtra: महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, 10 की मौत तो 28 अन्य हुए घायल