Amazon ने 10,000 से अधिक फेसबुक ग्रुप्स के एडमिन्स के खिलाफ कानूनी कंप्लेंट दर्ज कराइ है. रिपोर्ट के अनुसार ये ग्रुप्स पैसे लेकर फेक रिव्यु कर रहे थे. ऐसे ही एक ग्रुप को फेसबुक द्वारा हटाया गया था जिसके 43 हज़ार मेंबर्स थे और ग्रुप का नाम Amazon Product Review रखा गया था.
ये भी पढ़ें: Twitter पर कैसे वेरिफाई करें अकाउंट? जानें Blue Tick पाने का आसान तरीका
बता दें ज्यादा रिव्यु, विशेष रूप से पॉजिटिव रिव्यु, अमेज़ॅन के प्लेटफॉर्म पर सेलर्स की विजिबिलिटी को बढ़ाती हैं. साथ ही उन्हें सर्च रिजल्ट्स पर उपर दिखती है. कानूनी कार्रवाई अमेज़न के सिएटल मुख्यालय के पास वाशिंगटन किंग काउंटी की एक अदालत में दायर की गई है.
ये भी पढ़ें: New IT Rules: भारत में जल्द बदल सकते हैं आईटी रूल्स; जानिये क्या है कारण
रिपोर्ट्स के अनुसार ये ग्रुप्स अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, इटली, स्पेन और जापान में अमेजन के स्टोर पर भ्रामक समीक्षा कर रहे हैं. कंपनी के अनुसार वह फेक रिव्यु पर सख्ती से रोक लगा रही है और इसके लिए दुनिया भर में 12,000 से अधिक कर्मचारी हैं जो सिर्फ फेक रिव्यु सहित अपने स्टोर को धोखाधड़ी और दुरुपयोग से बचाने के लिए काम कर रहे हैं.