गूगल (Google) आने वाले समय में एंड्राइड 14 को लॉन्च करने वाला है. अब खबर यह है कि यह सैटेलाइट कनेक्टिविटी के सपोर्ट के साथ आएगा. इसकी जानकारी गूगल प्लेटफॉर्म्स और इकोसिस्टम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हिरोशी लॉकहाइमर ने दी है.
Android 14 में मिलेगा फीचर
ट्विटर पर लॉकहाइमर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सोचिये अगर कोई फ़ोन सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट हो सके. गूगल की सैटेलाइट कनेक्टिविटी स्मार्टफोन यूजर्स को एक अलग एक्सपीरियंस देने वाली है, यह रेगुलर सेल्युलर कनेक्टिविटी से काफी अलग होने वाला है. आने वाले नए Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम में हम सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर पर काम कर रहे हैं.
ये भी देखें: Oppo फ़ोन के साथ नहीं देगा चार्जर! जानिये क्यों लिया गया ये बड़ा फैसला
क्या होता है सैटेलाइट इंटरनेट? ( What is Satellite Internet? )
सैटेलाइट इंटरनेट कम्युनिकेशन सैटेलाइट के माध्यम से विश्व के किसी भी कोने में इंटरनेट को पहुंचा सकता है. ये लोकेशन स्पेसिफिक नहीं होता है और उन जगहों के लिए बहुत ही कारगर हैं जहां नेटवर्क की पहुंच न हो. जैसे जंगल के बीच, पहाड़ों में या ऐसे छोटे कसबे जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी बहुत मुश्किल हो.
ये भी देखें; इन iPhones में नहीं चलेगा WhatsApp; जानिए क्या है वजह