कार इंश्योरेंस कंपैरिजन फर्म जेरी ने एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में बताया गया है की Android यूजर्स iPhone यूजर्स की तुलना में बेहतर ड्राइवर हैं. कंपनी ने 1.3 करोड़ किलोमीटर की ड्राइविंग से अधिक एकत्र किए गए 20,000 ड्राइवरों के ड्राइविंग बेहेवियर का विश्लेषण किया है.
क्या कहता है सर्वे?
जैरी की स्टडी के हिसाब से एंड्रॉइड यूजर्स के पास हर एक श्रेणी में आईफोन यूजर्स की तुलना में ड्राइविंग स्कोर ज्यादा था. इस टेस्ट के लिए सेफ ड्राइविंग, तेज गति, डिस्ट्रैक्शन, टर्निंग, ब्रेक लगाना और तेज ड्राइविंग का परिक्षण किया गया.
ये भी देखें: WhatsApp Reaction Feature: यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट; आ गया रिएक्शन फीचर
iPhone यूजर्स हो जाते हैं डिस्ट्रैक्ट
इसमें सबसे ज्यादा मार्जिन डिस्ट्रैक्शन कैटेगरी में था, जिसका मतलब था कि एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ड्राइविंग करते समय अपने फोन से हाथ हटाना आसान था.
फर्म ने अलग अलग ऐज गैप के यूजर्स का भी परिक्षण किया और पाया की 6 में से सभी कैटेगरी में एंड्राइड यूजर्स ही सेफ ड्राइवर्स है.