Android स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. गूगल ने अपने क्रोम ब्राउज़र के लिए नया अपडेट जारी किया है जिससे यूजर्स अब Incognito Mode को लॉक कर सकेंगे.
बता दें यह फीचर iPhone यूजर्स के लिए पहले ही रोलआउट किया जा चूका था. अब एंड्राइड यूजर्स को ये फीचर मिला है.
ये भी देखा: Netflix Password: नेटफ्लिक्स का यूजर्स को झटका, पासवर्ड शेयर करने पर देने होने पैसे !
इस फीचर से यूजर्स Incognito Mode को लॉक कर सकेंगे, जिसे सिर्फ उन्ही के फिंगरप्रिंट या पास कोड या फेस ID से ही खोला जा सकेगा.
फीचर का इस्तेमाल करने के लिए गूगल क्रोम की सेटिंग में जाना होगा. इसके बाद प्राइवेसी और सिक्योरिटी ऑप्शनमें enable Lock incognito tabs का ऑप्शन चुनना पड़ेगा.