एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स के लिए सरकार की तरफ से एक अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि एंड्रॉयड के कुछ वर्जन में खामियां हैं. जो यूजर्स के लिए मुसीबत पैदा कर सकते हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं हैकर्स की तरफ से डाटा चोरी के बारे में. आपको बता दें कि हैकर्स आज के समय में नई नई तरकीबों से यूजर्स के मोबाइल का डाटा चोरी कर रहे हैं. जिसमें बैंक डिटेल्स से लेकर पर्सनल इन्फोर्मेशन और यहां तक की सभी तरह के पासवर्ड भी शामिल हैं.
भारत सरकार की तरफ से कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पोंस टीम (CERT-In) ने मोबाइल यूजर्स के लिए एक वॉर्निंग जारी की है जिसमें एंड्रॉयड ऑपरेशन सिस्टम पर काम करने वालों के लिए सतर्क रहने को कहा गया है.
आपको बता दें कि जिन एंड्रॉयड वर्जन पर खतरा है उसके लिए CERT-In ने लिस्ट जारी की है.
उसमें Android वर्जन 10, 11, 12, 12L और 13 शामिल हैं. जिसमें कई तरह की कमियां सामने आईं हैं.
जिसका अहम कारण गूगल प्ले सिस्टम है. जिसकी वजह से हैकर्स ने फ्रेमवर्क, एंड्रॉयड रन टाइम, सिस्टम कंपोनेंट के साथ छेड़ छाड़ की है.
कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पोंस टीम ने कुछ नामों से एंड्रॉयड यूजर्स को बचने की सलाह दी है. जिसमें
CVE-2020-29374, CVE-2022-34830, CVE-2022-40510, CVE-2023-20780, CVE-2023-20965 और CVE-2023-21132 शामिल हैं.
एंड्रॉयड यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए गूगल सिक्योरिटी पैच जारी कर चुका है
यूजर्स Android Security Bulletin-August 2023 की डिटेल्स चेक कर सकते हैं
एंड्रॉयड यूजर्स सुरक्षित रहने के लिए अपने फोन को अपडेट कर लें
ये भी देखें: अगर आप भी व्हाट्सऐप पर स्टेटस बिना सोचे समझे डालतें हैं तो हो जाइए सावधान...