Buddie 25: इन दिनों भारतीय बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) को खासा पसंद किया जा रहा है, जिसके मद्देनजर कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च कर रही है. इसी कड़ी में रिवैम्प मोटो (Revamp moto) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Buddie 25 (Electric Scooter Buddy 25) को बाजार में उतारा है. आपको बता दें की कंपनी ने अपने नए स्कूटर का मेटवर्स (Metaverse) सोशल मीडिया के जरिये किया था. इस स्कूटर की खास बात ये है कि इसमें लिथियम आयन बैटरी ()lithium ion batteries का इस्तेमाल किया गया है, जिससे सिंगल चार्ज पर ये करीब 70 किमी तक चल सकती है. वहीं इसकी मैक्सिमम स्पीड 25 किमी/घंटा है.
Honda Cars Price Hike: नए साल में होंडा की गाड़ियां होंगी महंगी, कितनी बढ़ जाएगी कीमत? जानें
जहां तक बात इसकी कीमत की है तो आप इसे 66,999 रूपये में खरीद सकतें हैं. वहीं इसकी बुकिंग वेबसाइट से मात्र 999 रूपये देकर की जा सकती है. कंपनी इस स्कूटर की डिलीवरी अगले साल अप्रैल में करेगी.
Mukesh Ambani: FMCG के दिग्गजों को अंबानी की 'इंडिपेंडेंस' ब्रांड देगी टक्कर, ईशा के हाथों में कमान