iPhone SE 3 के डिजाइन में भी कुछ खास बदलाव नहीं है. पुराने डिजाइन के साथ ही कंपनी ने iPhone SE 3 लॉन्च किया है. iPhone SE 3 को भारत में 43900 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ खरीदा जा सकेगा. इसे 64GB, 128GB और 256GB वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है.
iPhone SE 3 के साथ iPad Air का नया वर्जन लॉन्च किया गया है. iPad Air में 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा उपलब्ध कराया गया है. हालांकि iPad Air में पुराने वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इसमें आपको 5G का सपोर्ट मिलेगा.
Apple ने आज अपना नया चिपसेट M1 Ultra लॉन्च कर दिया है. इसे कंपनी के नए Macbook लाइन अप मे शामिल किया जाएगा. फिलहाल कंपनी लगातार नए प्रोसेसर्स लॉन्च कर रही है
कंपनी ने नया Mac Studio भी लॉन्च कर दिया है. इसके साथ कंपनी ने डिस्प्ले लॉन्च करने का भी ऐलान किया है.इसकी डिजाइन की बात करें, तो वो काफी स्लीक रखी गई है, जिसमें कंपनी ने अपना एप्पल सिलिकॉन दिया है.