Apple ने iPhone 14 सीरीज को लॉन्च करते ही iPhone 11 को आधिकारिक रूप से डिस्कंटीन्यू कर दिया है. इसका मतलब है कि कंपनी न ही iPhone 11 का प्रोडक्शन करेगी ना इसे बेचगी.
ये भी देखें: Apple iPhone 14 Series हुई लॉन्च; जानिए भारत में कितनी है कीमत
बता दें इसका मतलब यह बिलकुल नहीं की iPhone 11 यूजर्स को अपडेट्स नहीं मिलेंगे. यूजर्स को कुछ सालों तक OS अपडेट्स मिलते रहेंगे. Apple ने iPhone 11 को भले ही अपनी वेबसाइट डीलिस्ट कर दिया है लेकिन इसे Amazon और Flipkart से स्टॉक रहने तक खरीदा जा सकेगा. इस वक़्त iPhone 11 का 64 जीबी वेरिएंट Amazon पर 41,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
ये भी देखें : Apple Watch Series 8, Watch SE, Watch Ultra के साथ Airpods Pro 2 भारत में लॉन्च; जानिए क्या है खासियत
इसके साथ ही Apple ने iPhone 12 Mini को भी डिस्कंटीन्यू कर दिया है. यह स्मार्टफोन OLED डिस्प्ले के साथ 2020 में लॉन्च किया गया था. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि पिछले साल लॉन्च हुई प्रो सीरीज यानी Apple iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max को भी डिस्कंटीन्यू किया जा रहा है.