आईफोन और मैकबुक बनाने वाली दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी एपल ने भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर खोल दिया है. मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में ये स्टोर खोला गया है. खास बात ये है कि स्टोर का उद्घाटन करने के बाद कंपनी के CEO टिम कुक ने खुद ही ग्राहकों का स्टोर में गर्मजोशी से स्वागत भी किया...टिम कुक ने पहले तो ग्राहकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया फिर उन्हें नमस्ते भी कहा. जिसके बाद लोगों में टिम कुक के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही. बता दें कि भारत से वित्त वर्ष 2022-23 में एप्पल का निर्यात पांच अरब अमेरिकी डॉलर को पार करने का अनुमान है. यह आंकड़ा भारत में बने फोन के कुल निर्यात का आधा है. इस रिटेल स्टोर के साथ ही एपल की इंडियन मार्केट में ऑफलाइन एंट्री भी हो गई है.
बुधवार को दिल्ली में टिम कुक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाक़ात करेंगे. इसके अलावा वे केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर से भी मिलेंगे. इसके बाद गुरुवार को दिल्ली में भी टिम कुक एप्पल के स्टोर का उद्घाटन करेंगे