एपल ने नए iOS 16 के अपडेट iOS 16.1 को सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया है. इस आईओएस की एक महीने पहले बीटा टेस्टिंग शुरू की गयी थी. इस नए अपडेट में iPhone में बहुत से बदलावों को देखा जा सकता है. इसके साथ ही कंपनी ने iPad यूजर्स के लिए iPadOS 16 वर्जन को भी पेश कर दिया है. चलिए आपको बताते हैं iOS 16.1 अपडेट में क्या नए अपडेट मिलने वाले हैं.
ये भी देखें: WhatsApp Down: व्हाट्सएप पर लगा ब्रेक; लोग नहीं भेज पा रहे मैसेज
iCloud शेयर्ड फोटो लाइब्रेरी
Apple ने iOS 16.1 अपडेट के साथ iCloud शेयर्ड फोटो लाइब्रेरी को पेश किया है. इस फीचर्स में यूजर्स पर्सनल लाइब्रेरी के साथ शेयर्ड लाइब्रेरी को भी एक्सेस कर सकेंगे. क्लाउड शेयर्ड फोटो लाइब्रेरी में छह लोग एक ही लाइब्रेरी को शेयर कर सकते हैं.
Wallet Key Sharing
iOS 16.1 के नए अपडेट के साथ वॉलेट की शेयरिंग का फीचर भी मिल रहा है. इस फीचर से कार, होटल रूम की कीज़ को मैसेजिंग एप के माध्यम से अन्य यूजर्स के साथ सुरक्षित रुप से की शेयर किया जा सकेगा.
ये भी देखें: LinkedIn का फेक प्रोफाइल पर बड़ा एक्शन; बैन किये 6 लाख अकाउंट
लाइव एक्टिविटीज
iOS 16.1 के साथ लाइव एक्टिविटीज में भी बदलाव होने जा रहा है. लाइव एक्टिविटीज से आप रियल टाइम एक्टिविटीज जैसे अपने कैब के डिटेल्स, फ्लाइट, अपकमिंग इवेंट जैसे कई नोटिफिकेशन को होम स्क्रीन से ही एक्सेस किया जा सकेगा.
इन आईफोन में मिलेगा अपडेट
आईओएस 16 वाले सभी आईफोन यूजर्स नए अपडेट को डाउनलोड कर सकते हैं. यानी आईफोन 8 के बाद के सभी नए आईफोन में iOS 16.1 का अपडेट मिलेगा.