Apple ने iPad Pro 2022 और iPad 10th जनरेशन को लॉन्च कर दिया है. iPad Pro की शुरूआती कीमत Rs 81,900 है जो Rs 1,27,900 तक जाती है. इसमें दो स्क्रीन साइज में पेश किया गया है. वहीं iPad 10th जनरेशन की शुरूआती कीमत Rs 44,900 रूपए है और यह Rs 59,900 तक जाती है.
iPad Pro 2022 स्पेसिफिकेशन
नए iPad Pro 2022 को M2 चिपसेट के साथ पेश किया गया है. 11 इंच वाले वेरिएंट में कंपनी लिक्विड रेटिना डिस्प्ले ऑफर कर रही है और 12.9 इंच वाले वेरिएंट के साथ लिक्विड रेटिना XDR मिनी-एलईडी डिस्प्ले ऑफर किया गया है. दोनो ही डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और प्रो मोशन फीचर को सपोर्ट करती है.
ये भी देखें: 4K वीडियो के लिए नहीं लेना होगा प्रीमियम मेम्बरशिप; यूट्यूब ने बंद की टेस्टिंग
कैमरा सेक्शन की बात करें तो iPad Pro 2022 मे पीछे की तरफ 12-मेगापिक्सल का वाइड कैमरा सेंसर और 10-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर ऑफर किया गया है. वहीं फ्रंट पैनल में सेंटर-स्टेज सपोर्ट के साथ 12-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है. Apple ने iPad Pro 2022 में वाई-फाई 6e और 5G सपोर्ट भी दिया गया है.इसके अलावा इसमें फेस आईडी, LiDAR स्कैनर और थंडरबोल्ट के साथ एक USB-C पोर्ट कनेक्टिविटी के लिए ऑफर किया गया है.
iPad 10 Gen स्पेसिफिकेशन
अगर iPad 10th Gen की स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो इसमें फ्लैट-एज डिज़ाइन और 5G सपोर्ट ऑफर किया गया है. इसमें 10.9 इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है और पावर बटन के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर को इंटिग्रेट किया गया है. iPad 10th Gen को पावर करता है A14 bionic चिपसेट जो कि पावरफुल प्रोसेसर है. iPad 10th Gen में पीछे की तरफ 12-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर और सेंटर स्टेज के साथ फ्रंट में 12-मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर किया गया है.
ये भी देखें: iPhone 14 सीरीज में आई सिम कार्ड की समस्या; यूजर्स हुए परेशान