Apple ने हाल ही में 10th Gen iPad और नए iPad Pro लॉन्च किया है. लॉन्च के बाद ही मौजूदा iPad Mini और iPad Air टैबलेट की कीमत में 6,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गयी है.
ये भी देखें: फ्री दिवाली गिफ्ट के चक्कर में लग सकती है लाखों की चपत; सरकार ने जारी किया अलर्ट
iPad मिनी, जिसे 2021 में लॉन्च किया गया था, अब इसके 64GB वाले वाई-फाई मॉडल के लिए 49,900 रुपये देने होंगे. यह पुरानी कीमत से 3,000 रूपए ज्यादा है. इसके 6GB 4G मॉडल की कीमत 64,900 रुपये हो गयी है. जबकि 256GB वाले Wi-Fi वेरिएंट की कीमत 64,900 रुपये है और इसी के 4G वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये हो गयी है.
ये भी देखें: इंस्टाग्राम का सेफ्टी को लेकर बड़ा अपडेट; ट्रोलर्स की अब खैर नहीं
अगर iPad Air 2022 की कीमत अब 64GB + वाई-फाई मॉडल के लिए 59,900 रुपये चुकाने होंगे. इसे 54,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. इसी के LTE मॉडल की कीमत 74,900 रुपये है. इसके Wi-Fi वाले 256GB मॉडल की कीमत 74,900 रुपये हो गयी है और 256GB+LTE मॉडल की कीमत 89,900 रुपये तक पहुंच गयी है.
यदि आप Amazon India या Flipkart के माध्यम से कोई भी iPad खरीदते हैं तो आप कुछ पैसे बचा सकते हैं. अभी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर कार्ड डिस्काउंट और ऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है.