Apple iPhone 14 Series हुई लॉन्च; जानिए भारत में कितनी है कीमत

Updated : Sep 15, 2022 02:03
|
Editorji News Desk

Apple iPhone 14 Series Price in India : Apple ने फार आउट इवेंट में नई iPhone 14 Series को लॉन्च कर दिया है. इसमें  iPhone 14, 14 Plus, iPhone 14 Pro और 14 Pro Max मॉडल्स शामिल हैं.

Apple iPhone 14 Pro, Pro Max Specifications

Apple के iPhone 14 Pro मॉडल्स में डिज़ाइन को लेकर बदलाव देखने को मिला है. इस बार कंपनी ने पिल शेप्ड नौच को इंट्रोडूस किया है जिसे ऐपल ने डायनेमिक आइलैंड का नाम दिया है. इसे अलग अलग ऐप्स के साथ कस्टमाइज भी किया जा सकता है.

नए iPhone 14 Pro और Pro Max में 6.1-इंच और 6.7-इंच के डिस्प्ले दिए गए हैं. साथ ही ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर को भी पेश किया गया है और इसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट  यानी प्रो मोशन का सपोर्ट भी ऑफर किया गया है.

प्रो मॉडल नए A16 Bionic चिपसेट के साथ आएंगे. ऐपल के अनुसार ये चिपसेट पिछले मॉडलों की तुलना में तेज और अधिक कुशल है.

ये भी देखें: ब्राजील ने किया Apple को बैन; जानिए क्यों लिया इतना बड़ा फैसला

इस बार कैमरा सिस्टम को भी 48MP सेंसर का अपडेट मिला है. कंपनी के अनुसार यह लो-लाइट फोटोग्राफी को काफी एनहान्स कर सकता है.

आईफोन 14 प्रो की कीमत 1,29,900 रुपये है, जबकि आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत 1,39,900 रुपये है. दोनों मॉडलों को 9 सितंबर से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और यह 16 सितंबर से उपलब्ध होगा.

iPhone 14, iPhone 14 Plus Specifications

Apple ने नए iPhone 14 और iPhone 14 Plus मॉडल को क्रमशः 6.1-इंच डिस्प्ले और 6.7-डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है. दोनों फोन पिछले साल पेश हुए A15 बायोनिक चिपसेट के साथ आते हैं जिसे iPhone 13 सीरीज के साथ लॉन्च किया गया था.

कंपनी ने iPhone 14 में 12MP के प्राइमरी कैमरा को भी बड़े सेंसर के साथ अपग्रेड किया है. इसके अलावा आईफोन 14 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए इमरजेंसी SOS की सुविधा दी है. यह फीचर भारत में कब आएगा यह साफ नहीं है.

ये भी देखें: Apple Watch Series 8, Watch SE, Watch Ultra के साथ Airpods Pro 2 भारत में लॉन्च; जानिए क्या है खासियत

भारत में iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि iPhone 14 Plus की शुरूआती कीमत 89,900 रुपये है. दोनों मॉडलों को 9 सितंबर से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. Apple iPhone 14 भारत में 16 सितंबर से उपलब्ध होगा, वहीं iPhone 14 Plus मॉडल की बिक्री 7 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी.

Apple iPhone 14 SeriesApple 2022 Event

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!