टेक कंपनी ऐपल (Apple) की तरफ से नया अपडेट जारी किया गया है, जिससे iPhone, Mac और iPad यूजर्स को पहले के मुकाबले काफी सुविधा मिलने जा रही है. ऐपल ने iOS 15.4, iPad 15.4, Mac OS और वाच के लिए भी अपडेट जारी किया है. इस नए अपडेट में फेस आईडी के लिए एक बड़े अपडेट के साथ कई छोटे बदलाव शामिल हैं, जो यूजर्स की डेली लाइफ में बहुत वैल्यू ऐड करेंगे.
Apple के नए अपडेट को मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकेगा. नए सॉफ़्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को फोन, टैब या मैकबुक की सेटिंग ऑप्शन में जाकर जनरल सेटिंग्स पर क्लिक करना होगा. इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करके आप डिवाइस की अपडेटिंग का प्रोसेस को चालू कर पाएंगे.
ये भी देखें: OnePlus Nord CE 2 Review: क्या आपको खरीदना चाहिए?
इसके इनस्टॉल हो जाने के बाद यूजर मास्क पहनकर अपने iPhone को ओपन कर सकेंगे. इसके अलावा iPadOS 15.4 के अपडेट में यूनिवर्सल कंट्रोल का फीचर मिलेगा जिससे एक ही माउस और कीबोर्ड से कई Mac और iPads को कंट्रोल किया जा सकता है.
इतना ही नहीं नए अपडेट के बाद यूजर्स को इमोजी 14.0 सेट से 100 नए इमोजी मिलेंगे. साथ ही सिरी के लिए एक नया वॉयस ऑप्शन भी मिलेगा. जिसके बाद यूज़र्स समय और तारीख की जानकारी ऑफ़लाइन ले सकेंगे.