Apple ने WWDC इवेंट से पहले iOS 15.5 को रोल आउट कर दिया है. हालांकि ये अपडेट यूजर्स के लिए ज्यादा फोकस्ड नहीं है. यह अपडेट Apple के इन ऐप परचेस सिस्टम के लिए लाया गया है जिससे रेगुलेटर्स को भी खुश किया जा सके. लेटेस्ट iOS अपडेट का साइज लगभग 673MB है.
फिर भी कुछ फीचर्स है जिनमे कुछ बदलाव को देखा जा सकता है. Apple वॉलेट यूजर्स अब Apple कैश कार्ड से सीधे पैसे भेज पाएंगे और रिसीव कर पाएंगे. पहले इसके लिए Apple Pay Messages ऐप का उपयोग करना पड़ता था. इस ऐप का नाम भी बदल कर Apple Cash Messages कर दिया गया है.
ये भी देखें: Project Veritas: ट्विटर पर बड़ा आरोप; नहीं करता फ्री स्पीच का समर्थन
पॉडकास्ट ऐप को भी एक अपडेट मिला है. यूजर्स अब सेव किए जा सकने वाले एपिसोड की संख्या की लिमिट निर्धारित कर सकते हैं. इसके अलावा यूनिवर्सल कण्ट्रोल अब बीटा वर्जन में नहीं है और बग फिक्स के बाद सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है.