अमेरिका में एक व्यक्ति ने Apple डिवाइस से अपनी चोरी हुई कार को ढूंढ निकाला है. AppleInsider की रिपोर्ट के अनुसार एपल के ट्रैकिंग एप्लिकेशन 'Find My' ऐप की मदद से एक व्यक्ति ने अपनी चोरी हुई कार को ना सिर्फ खोज निकाला बल्कि कार चुराने वाले चार लोगों को गिरफ्तार भी करवाया.
ये भी देखें: WhatsApp Proxy: अब बिना इंटरनेट के चलेगा व्हाट्सऐप, जान लीजिए तरीका
दरअसल, एरिंगटन नामक एक व्यक्ति ने गलती से अपनी कार में एयरपॉड्स को छोड़ दिया था. इन्ही एयरपॉड्स की मदद से वह कार को ट्रैक कर पाए. एरिंगटन ने जब एयरपॉड्स को ट्रैक करके क लोकेशन पर पहुंचे तो वहां पर उनकी एसयूवी के साथ पांच लोगों को पाया.
ऐसे में एरिंगटन इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस को देखकर आरोपी एसयूवी से भाग गए, लेकिन सैन एंटोनियो पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया.