Apple ने भारत में iPhone 14 को असेंबल करना शुरू कर दिया है. यह पहली बार है जब Apple ने एक नए iPhone के लॉन्च के तुरंत बाद चीन से प्रोडक्शन को भारत में शिफ्ट कर दिया है.
ये भी देखें: भारत सरकार का YouTube पर बड़ा एक्शन; 10 चैनल से 45 वीडियो हटाने का निर्देश
Tech Crunch की रिपोर्ट के अनुसार Apple iPhone 14 का प्रोडक्शन करने के लिए भारत में श्रीपेरंबुदूर स्थित फॉक्सकॉन की फैसिलिटी का उपयोग कर रहा है.
बता दें ऐसा पहली बार नहीं है जब Apple भारत में iPhone को असेमेंबल कर रहा है पर नए लॉन्च के तुरंत बाद भारत में इतनी जल्दी असेंबल करना जरूर ध्यान देने योग्य है. भारत में अप्रैल महीने से iPhone 13 बनाना शुरू किया जबकि इसका लॉन्च पिछले साल सितम्बर को लॉन्च किया गया था.
ये भी देखें: 1 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे 5G सर्विस का उद्घाटन; इन शहरों में पहले मिलेगा एक्सेस
Apple ने सबसे पहले 2017 में भारत में iPhone बनाना शुरू किया था, जिसका लक्ष्य अमेरिका के साथ बढ़ते संघर्षों के कारण चीन पर कंपनी की निर्भरता को कम करना था.
बात दें लोकल मैन्युफैक्चरिंग से iPhone मॉडल्स के दाम घटने की संभावना है. भारत में बेस iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये (करीब 980 डॉलर) है, जबकि यूएस में इसकी कीमत 799 डॉलर है.