Apple का फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 13 भारत में सस्ता हो सकता है. ऐसा हम इस लिए कह रहे हैं क्यूंकि अब Apple iPhone 13 का प्रोडक्शन भारत में ही करेगा। Apple की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के चेन्नई प्लांट में iPhone 13 को प्रोडक्शन शुरू हो गया है.
बता दें इससे पहले भारत में सिर्फ iPhone 11 और 12 को ही प्रोडक्शन होता था. अब iPhone 13 के भारत में ही प्रोडक्शन से इसकी कीमत में कमी आ सकती है. साथ ही लोकल प्रोडक्शन के चलते सप्लाई इशू भी ख़त्म हो सकते हैं.
ये भी देखें: Flipkart Big Saving Days Sale: इन टीवी पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट
नए आईफोन मॉडल के लोकल प्रोडक्शन के साथ, ऐप्पल वॉल्यूम बढ़ाने की योजना बना रहा है. बता दें इम्पोर्टेड iPhone में काफी ज्यादा टैक्स लग जाते हैं और ऐसे में iPhone की कीमत भी बढ़ जाती है.
पिछले साल, Apple भारत में सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन ब्रांडों में से एक के रूप में उभरा है. बता दें iPhone की शिपमेंट में 5 मिलियन यूनिट के साथ रिकॉर्ड 108 प्रतिशत की वृद्धि हुई.