Apple ने हाल ही में 3 स्मार्टवॉचेस को लॉन्च किया है. इसमें सबसे महंगी है Apple Watch अल्ट्रा जो भारत में लगभग 90 हज़ार रूपए में मिल रही है. अब लोग Apple के महंगे प्रोडक्ट्स को ट्रोल तो बहुत करते हैं पर यह जरूर है कि ये क्वैलिटी और परफॉरमेंस में बहुत ही अच्छे होते हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्यों कि Apple Watch ने एक बार फिर एक व्यक्ति की जान बचा ली.
ये भी देखें: यहां से मांगा लो iPhone 14 Series; लगभग आधी कीमत में मिल रहा
मामला UK का है जहां Apple watch ने 54 वर्षिय डेविड की जान बचा ली. दरअसल Apple Watch के हार्ट सेंसर ने लो हार्ट बीट के अलर्टस भेजे जिसे पहले तो डेविड ने सीरियसली नहीं लिया. पर जब बार बार ऐसे अलर्टस आने लगे तो डेविड हॉस्पिटल गए जहां डॉक्टर्स ने बताया की उनके हार्ट जंक्शन में ब्लॉकेज है. 48 घंटे के टेस्टिंग पीरियड में डेविड का हार्ट 138 बार रुक गया था.
ये भी देखें: iPhone 14 सीरीज को लांच करते ही Apple ने बंद किये ये मॉडल्स; देखिये लिस्ट
डॉक्टर्स ने कहा की डेविड को कभी भी हार्ट अटैक आ सकता है. जिसके बाद उनकी सर्जरी की गयी. डेविड कहते हैं की अपनी पत्नी का शुक्रगुज़ार हूं जिसने मेरे जन्मदिन पर मुझे Apple Watch गिफ्ट की.