Apple ने आधिकारिक तौर पर WWDC यानि वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस के तारीखों की घोषणा कर दी है. Apple WWDC 2022 सोमवार, 6 जून से शुरू होकर 10 जून तक चलेगा, जहां डेवलपर्स और मीडिया के लोगों को पिछले एक साल में Apple द्वारा विकसित नए प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दी जाएगी. इवेंट वर्चुअल होगा जिसे दुनिया के किसी भी हिस्से में लाइव स्ट्रीम किया जा सकेगा.
Apple WWDC 2022 इवेंट में अपने iOS, iPadOS, macOS और watchOS के अपडेट्स को पेश कर सकता है.
ये भी देखें: OnePlus 10 Pro की भारत में सेल शुरू; क्या हैं फीचर्स?
उम्मीद की जा रही है की कंपनी इवेंट में iOS 16, Watch OS 8 वर्जन को पेश कर सकती है जो iPhone 14 सीरीज और Apple Watch सीरीज़ 8 में देखने को मिल सकते हैं.
Apple WWDC 2022 6 जून को लाइव Apple Events वेबसाइट के माध्यम से देखा जा सकेगा और Apple YouTube पेज पर भी इसे देखा पाएंगे.