Apple के वार्षिक वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) के लिए बस कुछ ही दिन बाकी है. इस साल के आयोजन में, Apple iOS 16 को पेश कर सकता है इसके अलावा iPad OS, watchOS, macOS को भी अपडेट कर सकता है.
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन कि माने तो iOS 16 सॉफ्टवेयर अपडेट में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AoD) फीचर लाया जा सकता है. यह फीचर सैमसंग और OnePlus जैसे ब्रांड्स पहले से ऑफर कर रहे हैं. अगर रिपोर्ट्स की माने तो AoD फीचर के अलावा, iOS 16 नए वॉलपेपर फॉर्मेट के जरिए लॉक स्क्रीन विजेट भी जोड़ सकता है.
ये भी देखें: Vivo TWS 2 ANC Review: कमाल की साउंड क्वालिटी और जबरदस्त बेस!
इसके अलावा वॉचओएस 9 में कुछ सुधार होंगे जो दिन-प्रतिदिन के बेहतर संचालन और नेविगेशन अनुभव को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं. साथ ही Apple वॉच पर एक लो-बैटरी मोड मिल सकता है. इसके अलावा iPadOS 16 के लॉन्च के साथ, Apple मल्टी-टास्किंग अनुभव में बदलाव कर सकता है.
इस बार उम्मीद है की Apple नया Macbook Air को भी पेश कर सकती है. इस बार Apple से LCD डिस्प्ले को हटा कर MiniLED डिस्प्ले को इंट्रोडूस किया जा सकता है. साथ ही नई चिप M2 के भी पेश होने की उम्मीद है.