Twitter Downvote Feature: एलन मस्क के टेक ओवर के बाद ट्विटर ने यूजर्स के लिए डाउन वोट के फीचर को रोल आउट कर दिया है. इस फीचर से किसी पोस्ट के रिप्लाई को डाउन वोट किया जा सकेगा. इससे अप्रासंगिक कमेंट को पहचाना जा सकेगा और उसकी विजिबिलिटी को कम कर दिया जायेगा. आसान शब्दों में बताएं तो यूजर्स ऐसे कमेंट को डाउन वोट कर पाएंगे जिसमे गलत भाषा का उपयोग किया गया हो या तो वो उस पोस्ट से सम्बंधित ना हो.
ये भी देखें: Smartphone Hacking: SBI समेत 18 बैंकों के कस्टमर का डाटा चुरा रहा ये एप,कहीं आपने भी तो नहीं की ये गलती ?
बता दें डाउन वोट करने के बाद उस कमेंट पर कोई नंबर नहीं दिखाई देगा क्यों कि यह कोई डिसलाइक बटन नहीं है. डाउन वोट ट्विटर के लिए है ताकि उसको पता चल सके कि कमेंट काम का है या नहीं. कंपनी का कहना है कि डाउनवोट फीचर निजी हैं. इसमें किये गए वोट सार्वजनिक नहीं हैं और इन्हें ट्वीट लिखने वाले या किसी और के साथ साझा नहीं किया जाएगा.
ये भी देखें: Musk Twitter Deal: एलन मस्क के मालिक बनने के बाद कितनी 'आजाद' होगी 'चिड़िया'?
इस फीचर की टेस्टिंग कुछ समय पहले शुरू की गयी थी जिसके बाद अब इसे लॉन्च कर दिया गया है. बता दें एलन मस्क ने गुरुवार देर रात ट्विटर का $44 बिलियन का टेक ओवर पूरा कर लिया है. इसके साथ ही कंपनी एक नई मॉडरेशन कॉउन्सिल पर भी काम करने वाली है. इसकी जानकारी मस्क ने ट्वीट कर दी है.