सैमसंग के फोल्डेबल फ़ोन के बाद अब असुस ने फोल्डेबल लैपटॉप Zenbook 17 Fold को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है. इसे $3,499 यानी करीब 2,78,300 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इसे जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी भी चल रही है.
Asus Zenbook 17 Fold Specifications
Asus Zenbook 17 Fold में 17.3 इंच की फोल्डेबल OLED टच स्क्रीन मिलती है जिसे फोल्ड करके इसे 12.5 इंच डिस्प्ले में बदला जा सकता है. इस लैपटॉप को पावर करता है 12th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर जिसे 16 जीबी की LPDDR5 रैम और 1 टीबी की SSD स्टोरेज तक का स्टोरेज के साद पेयर किया गया है.
ये भी देखें: LinkedIn पर हैकर्स की नज़र; ऐसे बना रहे अपना शिकार
लैपटॉप के फीचर्स की बात करें तो इसमें दो thunderbolt 4 पोर्ट्स के साथ 3.5mm कॉम्बो ऑडियो जैक और 5 मेगापिक्सल का AI कैमरा भी दिया गया है. इसके अलावा Asus Zenbook 17 Fold में Harman Kardon सर्टिफाइड डॉल्बी एटमोस साउंड वाले क्वाड स्पीकर मिलते हैं.
ये भी देखें: फेसबुक, इंस्टाग्राम के इस्तेमाल के लिए देने पड़ेंगे पैसे; जानिये क्या है पूरा मामला
Asus Zenbook 17 Fold लैपटॉप की बैटरी पर नज़र डालें तो इसमें 75Whr की बैटरी मिलती है, जो बिना फोल्डिंग स्क्रीन के 8.5 घंटे और फोल्डिंग के साथ 9.5 घंटे बैकअप ऑफर करती है. चार्जिंग के लिए 64W की USB Type-C का सपोर्ट भी दिया गया है.